मूल प्रकरण यह है कि लेखपाल जिन 15 सूत्रीय मांगों को पिछले कई साल से मांगते चले आ रहे हैं उन मांगों पर शासनादेश जारी हो चुका है फिर भी वह सुविधाएं लेखपालों को नहीं दी जा रही हैं कहीं केवल कार्यवृत्त भर निकाल दिया गया है कहीं सिर्फ शासनादेश निकाल दिया गया है कहीं संस्तुति या बाकी हैं एक बार फिर लेखपाल संघ की सर्वोच्च समिति प्रांतीय कार्यकारिणी ने 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक के बीच क्रमबद्ध आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया था जिसमें 5 नवंबर को अतिरिक्त चार्ज जमा जो कि आज जमा कर दिए गए हैं 14 नवंबर को लेखपाल संघ अपना स्थापना दिवस मनाएगा और उसी दिन पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जा कर के रक्त दान भी करेगा 19 तारीख को मोटरसाइकिल रैली होगी तथा मोटरसाइकिल रैली के बाद सभी लेखपाल मोटरसाइकिल से काम करना बंद कर देंगे सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करेंगे क्योंकि उनको मासिक नियत भत्ता मात्र ₹100 मिलता है जिसे बढ़ाए जाने की मांग लगातार हो रही थी उसके तदोपरांत 26 तारीख को सभी लेखपाल कैंडल मार्च निकालेंगे शाम को तथा दिन में धरना प्रदर्शन करेंगे तदोपरांत 5 दिसंबर को विधानसभा का घेराव के लिए सभी लेखपाल लखनऊ जाएंगे इस कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रथम चरण आज 5 नवंबर को पूरा हो गया|
आनलाइन् ब्लाक्. रिपोटर
अलोक कुमार
जनपद् फतेहपुर