मामला सौरा ग्राम सभा का है जहां पर लेखपाल का दो बार स्थानांतरण होने के बाद भी कार्य छोंडने को राजी नहीं आपको बताते चलें कि डीएम द्वारा भृष्टाचार के आरोप पर 12 लेखपालों का तबादला किया गया था जिस पर ग्राम सौरा का भी लेखपाल शामिल था परंतु दबंग लेखपाल द्वारा दो-दो बार ट्रांसफर होने के बाद भी कार्यभार नहीं बदला। उच्च अधिकारियों से बात करने पर एक बार सत्ता के किसी विधायक के दबाव में उच्च अधिकारियों द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिसकी वजह से युवा वर्ग काफी परेशान है एक तरफ जहां छात्रवृत्ति आवेदन का समय समाप्त हो रहा है वहीं दूसरी तरफ आय,निवास,जाति प्रमाण पत्र बनाने में युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मौजूदा लेखपाल कागज पर दूसरा होने के कारण तहसील से नहीं बन पा रहे हैं जिसकी वजह से युवाओं में आक्रोश है ,वहीं उच्चाधिकारी विधायक के दबाव में कान पर तेल डाले बैठे हुए हैं।
आँनलाईन ब्लॉक रिपोर्टर
अमन वर्मा
जिला -फतेहपुर