यहां तो केवल मिड-डे मील देकर ही की जा रही है खानापूर्ति बदायूं। अधिकतर स्कूलों में दूध और फल का वितरण नहीं किया जा रहा है। हालांकि बच्चों को दूध और फल भले ही न मिले, लेकिन अभिलेखों में उसे जरूर दर्ज किया जा रहा है। वहां पर पूरी तरह से मनमानी की जा रही है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में जाकर इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे। दूसरी तरफ, बच्चों को जो एमडीएम दिया जा रहा है, उसमें भी क्वांटिटी पर ध्यान दिया जा रहा है। स्कूल में बच्चों के ठहराव के लिए एमडीएम के साथ ही सोमवार को किसी मौसमी फल और बुधवार को दूध का वितरण किए जाने के आदेश हैं, लेकिन जिले के ज्यादातर स्कूलों के बच्चों को यह खाने और पीने की वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं। बीएसए ने जब अम्बियापुर क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया, तो प्राथमिक विद्यालय रोहान, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरगनपुर आदि में दूध का वितरण नहीं किया गया था। ऐसे में बीएसए ने मिड-डे मील के समन्वयक को निर्देशित किया था कि वह प्रधान को नोटिस जारी कर विद्यालयों में दूध उपलब्ध कराएं।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
शिवम कुमार
जिला – बदायूं