जम्मू-कश्मीर की टीम नहीं खेलेगी ये टूर्नामेंट, इरफान पठान बोले- BCCI करेगी मदद

जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम के मेंटॉर कम कोच और टीम इंडिया के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोमवार को कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ जैसे भी होगा वैसे प्रदेश के खिलाड़ियों की मदद करेगी। फिलहाल, जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हैं।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर की टीम इस बार आंध्र प्रदेश में होने वाली विजी ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी, क्योंकि जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के मुखिया ने कहा है कि राज्यपाल सतपाल मलिक ने खिलाड़ियों को सुरक्षा देने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। यहां तक कि कप्तान परवेज रसूल समेत कई खिलाड़ियों से उनकी बात भी नहीं हो पा रही है।  

उधर, इरफान पठान समेत 100 अन्य क्रिकेटरों को 4 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर पनपी तनतनी के बीच राज्य छोड़ने का आदेश मिला था। इस वजह से खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाए थे। हालांकि, अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होते जा रहै हैं। ऐसे में इरफान पठान ने कहा है कि यहां हालात और ज्यादा अच्छे होंगे।  

34 वर्षीय इरफान पठान ने पत्रकारों से कहा है, “हमने खूब मेहनत की है, लेकिन मैच जल्दी शुरू होने थे और जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लग गया था। इसलिए बीसीसीआइ इस मामले में मदद करेगी, लेकिन पहले यहां के हालात पूरी तरह से सामान्य स्थिति में होने होंगे।” बता दें कि इरफान पठान पिछले साल जुलाई में जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटॉर कम कोच नियुक्त किए गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *