बीते दिनों करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल समेत बॉलीवुड में तमाम स्टार्स नजर आ रह थे। करण के इस वीडियो पर उस वक्त बवाल खड़ा हो गया जब शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया कि वीडियो में दिख रहे सभी स्टार्स ड्रग्स ले रहे हैं।
मनजिंदर के ट्वीट के बाद वीडियो पर काफी विवाद हुआ, लेकिन इस बारे में ना तो करण ने और ना वहां मौजूद किसी भी एक्टर ने कोई बयान दिया। लेकिन अब करण ने इस पर खुलकर अपनी बात रखी है। हाल ही में राजीव मसंद से बातचीत के दौरान डायरेक्टर ने कहा, वहां इडस्ट्री के सभी बड़े स्टार मौजूद थे जो पूरे हफ्ते कड़ी मेहनत करते हैं और फिर वीकेंड में इन्जॉय करते हैं। अगर वहां ड्रग्स पार्टी चल रही होती तो मैं क्यों ये वीडियो अपलोड करता? मैं पागल नहीं हूं।
विक्की कौशल के ड्रग्स लेने के सवाल पर करण ने कहा, अब आप अपनी नाक भी नहीं खुजा सकते क्या? आप अपना फोन अपनी पैंट की जेब में नहीं रख सकते क्या? एक लाइट की परछाई किसी तरह का पाउडर बन सकती है क्या?’ करण ने कहा, मैंने अब तक इस मुद्दे पर जवाब नहीं दिया था क्योंकि ये फिज़ूल की बातें हैं। जहां हम पार्टी कर रहे थे वहां मेरी मां भी मौजूद थीं। वो सिर्फ एक फैमिली टाइप पार्टी थी जहां हम सब अच्छा वक्त बिता रहे थे।