सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘The Kapil Sharma Show’ के होस्ट कपिल अपने दर्शकों को हंसाने में कोई भी कसर नही छोड़ते हैं, ऐसे में हंसी का डोज तब डबल हो गया जब शो में बॉलीवुड की फैमस सीनियर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी और बिंदू शामिल हो गईं।कपिल से जवाल जवाब के बीच अरुणा ने अपनी फिल्मी जर्नी पर खुलकर बात करते हुए कई सारे खुलासे किए हैं।
300 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं 80 की मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी और बिंदु जी कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर शामिल हुए थें, जहां कपिल ने सवाल किया कि सुनने में आता रहता है कि उस जमाने के फैमस विलेन रंजीत के पार्टी में पहुंचने पर लोग अपनी बेटियों को छिपा लिया करते थे, क्या आपके साथ कभी ऐसा कुछ हुआ है। इस सवाल का जवाब देते हुए अरुणा ने कहा कि जब में किसी पुरुष से बात करती थी तो उनकी पत्नियां पास आकर खड़ी हो जाया करती थीं।
बातचीत को जारी रखते हुए आगे अरुणा ने बताया कि वे फैमस हीरो शशि कपूर के साथ फ्लर्ट किया करती थीं। ये सुनकर कपिल ने कहा कि दुसरा व्यक्ति कौन है तो इसपर अरुणा ने बड़ी सहजता से जवाब देते हुए कहा कि वे कपिल शर्मा हैं, उन्होने साथ ही ये भी कहा कि कपिल की मासूम शक्ल और प्यारी हंसी है।