अचानकमार टाइगर रिजर्व- जहां बाघ ही नहीं, 200 तरह के पक्षी भी करते हैं चहलकदमी

बिलासपुर शहर का मुख्य आकर्षण है अचानकमार टाइगर रिजर्व। ट्रेन से जाना चाहें तो यह अभ्यारण्य बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 80 किलोमीटर की दूर है। सड़क से जाना चाहें तो यह जिला मुख्यालय मुंगेली से 45 किमी दूर उत्तर पश्चिम में विकासखंड मुख्यालय लोरमी में स्थित है। यहां प्रवेश करते ही किसी अन्य दुनिया में होने का अहसास होता है। कुदरत के नैसर्गिक सौंदर्य में सुकून तलाशने भी आप यहां आ सकते हैं। 

अचानकमार टाइगर रिजर्व 

सतपुड़ा के 553.286 वर्ग किमी के क्षेत्र में बसा है। मैकाल श्रेणी के विशाल पहाडि़यों के बीच बांस, सागौन और अन्य वनस्पतियां यहां मनभावन दृश्य पैदा करती हैं। इस अभ्यारण्य की स्थापना 1975 में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 के तहत की गई इसके बाद 2007 में इसे बायोस्फीयर घोषित किया गया और 2009 में इसे टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *