प्राइवेट एकलव्य निधि बैंक बंद होने से समरधीरा के व्यापारियों का फूटा गुस्सा नगर अध्यक्ष अजीत चौधरी कहे हम आपके साथ है
महाराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहे पर प्राइवेट एकलव्य निधि बैंक बंद होने से समरधीरा के व्यापारी भाइयों में आक्रोश है आप को बताते चले कि समर्धीरा सहित 15 से 20 गांव के लोगों से बैंक अपने एजेंटों द्वारा पैसा जमा करवा रहा था बैंक अचानक बंद होने से समरधीरा के व्यापारी भाइयों ने आज शाम एक बैठक की जिसमें एकलव्य निधि बैंक के सभी एजेंटों एवं बैंक मैनेजर को मीटिंग में बुलाया गया लेकिन बैंक के कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए कुछ पुराने एजेंटों के माध्यम से पता चला कि 10 मार्च 2022 में ही यह बैंक लीगल तरह से बंद हो चुका था इसके बावजूद भी बैंक अपने सभी एजेंटों द्वारा ग्राहको से मार्च 2023 तक पैसा जमा कराने का काम किया जो कि गलत है यह सुनते ही नगर अध्यक्ष अजीत चौधरी जी ने कहा कि प्राइवेट एकलव्य निधि बैंक के सभी एजेंटों एवं बैंक मालिक के ऊपर होगा f.i.r. बैठक में उपस्थित नगर अध्यक्ष अजीत चौधरी , संतोष जयसवाल, शिवेंद, गजेंद्र अग्रहरि ,सोनू जायसवाल ,बृजेश जायसवाल ,ब्रिसेन, ओपी आदि व्यापारियों ने बैठक में उपस्थित रहे।