काली नदी के दरके पुल पर बेयरिंग लगाने का काम शुरू – फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज़।

फ़र्रूख़ाबाद थाना जहानगंज। काली नदी के दरके पुल पर बेयरिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। बरेली की कंपनी को पुल की मरम्मत करने का ठेका मिला है। वाहनों को डायर्वट करने के लिए पुलिस ने बहोरिकपुर व काली नदी पर बैरियर लगा दिए हैं।

फतेहगढ़ छिबरामऊ मार्ग पर काली नदी का पुल 15 अगस्त को दरक गया था। जानकारी होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी रिपोर्ट सेतु निगम व शासन के अधिकारियों को भेज दी थी। सेतु निगम के अधिकारियों ने काली नदी पुल का निरीक्षण कर फिलहाल वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। पुल की मरम्मत के लिए शासन ने 29 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया और बरेली की कंपनी ए. एम बिल्डर्स को ठेका दे दिया।

कंपनी के सुपरवाइजर बबलू व इंचार्ज जुनैद मजदूरों के साथ गुरुवार की शाम को ही काली नदी पुल पर पहुंच गए। शुक्रवार को मजदूरों ने पुल की मरम्मत के लिए नदी में पाड़ लगाकर काम शुुरू कर दिया। पुल को जैक से उठाकर उसमें बेयरिंग लगाई जाएगीं। जहानगंज एसओ बलराज भाटी ने बहोरिकपुर व काली नदी के पुल के पास बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है।
बहोरिकपुर से बेवर जाने वाले वाहनों को मोहम्मदाबाद की ओर से भेजा जा रहा है। वहीं काली नदी पुल तक पहुंचने वाले वाहनों को गदनपुरा तुर्रा से कमालगंज की ओर डायर्वट किया जा रहा है।

(कमालगंज से ब्लाक रिपोर्टर मोहम्मद सादाब खान की खास रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *