मंगलवार को ऑस्कर विनर एमएम कीरावानी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। बीते दिन उन्होंने ‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण के बर्थडे पार्टी में भी हिस्सा लिया। वहीं, हाल ही में अमिताभ बच्चन के शूटिंग सेट पर घायल होने की खबर सामने आई थी। अब ठीक होने के बाद बिग बी ने फैंस से मुलाकात की।
एमएम कीरावानी हुए कोविड पॉजिटिव
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। आए दिन बढ़ती संख्या में लोग एक बार फिर इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी ये वायरस पहुंच गया है। हाल ही में एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आई हैं। वहीं अब फिल्म ‘आरआरआर’ के फेमस सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
चोट लगने के बाद पहली बार बिग बी ने फैंस से की मुलाकात
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बीते दिनों हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ही दी थी। हालांकि अब बिग बी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस संग मुलाकात भी की। अभिनेता को देखने के लिए उनके कुछ फैंस जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। सोमवार को अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में बिग बी हमेशा से थोड़े अलग अंदाज में नजर आए। फैंस से मिलने के लिए अमिताभ ने वाइट कुर्ता-पजामा और जूते पहने