लखीमपुर खीरी । निघासन ग्राम पंचायत ,बदाल पुरवा में बिजली के करंट लगने से महिला की हुई मौत बताते चलें ,स्टेबलाइजर में करंट उतरने से महिला की हुई मौत ,बलराम लोधी अदाल पुरवा पत्नी मीना देवी उम्र 30 वर्ष बिजली, के करंट से अकस्मात मौत गांव में मचा कोहराम पूरा गांव आंसुओं ,से दुख दर्द में डूबा मीना ,देवी के चार बच्चे दो लड़कियां रोशनी और ज्योति और दो लड़के ,हरिओम अनमोल बच्चों को अपनी मां की, हालत देखकर बच्चों का रो रो कर बुरा हाल
जनपद लखीमपुर खीरी से अनुज कुमार की खास रिपोर्ट