राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ रहा अतीक का काफिला

2006 के उमेश पल अपरहण मामले में मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।  उमेश पाल की 24 फरवरी को पहले प्रयागराज में हत्या हो गई थी। उमेश पाल के परिवार ने कोर्ट से माफिया अतीक के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है। अतीक अहमद को वापस पुलिस की निगरानी में साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।

 

 

  • 09:20 AM, 29 Mar 2023

    शाम तक साबरमती जेल पहुंच सकता है अतीक

     

    प्रयागराज पुलिस की निगरानी में अतीक अहमद का काफिला लगातार साबरमती जेल की ओर बढ़ रहा है। शाम तक अतीक का काफिला साबरमती जेल पहुंच सकता है।

    कोटा की ओर बढ़ रहा अतीक का काफिला

    माफिया अतीक का काफिला पुलिस की निगरानी में लगातार कोटा की ओर बढ़ रहा है। कुछ ही देर में अतीक का काफिला कोटा पहुंच सकता है।

    अतीक को उम्रकैद

    अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस वापस साबरमती जेल ले रही है।

    कोटा की ओर रवाना अतीक का काफिला

    प्रयागराज पुलिस की निगरानी में माफिया अतीक का काफिला बारा से कोटा की ओर रवाना हो गया है।

    तीन वाहनों में लिखा उच्च न्यायालय

    अतीक के काफिले में तीन वाहन ऐसे भी हैं, जिसमें उच्च न्यायालय लिखा है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इनमें अतीक के वकील बैठे हैं।

    बारां में रोका गया अतीक का काफिला

    प्रयागराज से साबरमती जेल ले जाया जा रहा माफिया अतीक का काफिला राजस्थान के बारां में कुछ समय के लिए रोका गया है।

    • बरेली आते समय जाम में फंसा अतीक का भाई अशरफ

      माफिया अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेशी के बाद बरेली जिला जेल लाया जा रहा। वह जेल के वाहन में है, साथ में पुलिस की तीन गाड़ियां हैं। 11.30 बजे ये सभी गाड़ियां लखीमपुर खीरी के अजबापुर गांव के पास जाम में फंसी हैं। वहां ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर पलट गया है। जाम खुलने के 20 मिनट बाद गाड़ियां शाहजहांपुर जनपद में प्रवेश गई।

       

      अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ यूपी पुलिस का काफिला

      यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज स्थित नैनी जेल से अतीक अहमद को लेकर साबरमती के लिए निकल चुकी है। बता दें कि अतीक अहमद का भाई अशरफ भी बरेली जेल भेजा जा चुका है।

      अतीक जाएगा साबरमती जेल, अशरफ बरेली जेल रवाना

      एमपी-एमएलए कोर्ट में उमेश पाल अपहरण कांड में निर्णय सुनाए जाने के बाद अशरफ को वहीं से बरेली जेल के लिए रवाना कर दिया गया। दूसरे अभियुक्त फरहान को भी चित्रकूट जेल भेज दिया गया है।
      माफिया अतीक अहमद को अदालत से नैनी जेल ले जाया गया, लेकिन अंदर नहीं दाखिल कराया गया। वह करीब चार बजे जेल पहुंचने के बाद से प्रिजन वैन में बैठा है। पूरी तैयारी के बाद उसे कुछ देर बाद साबरमती जेल ले जाया जाएगा।

      अतीक की सजा से संतुष्ट नहीं उमेश पाल की पत्नी

      उमेश पाल अपहरणकांड में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, लेकिन कोर्ट के इस निर्णय से पीड़ित पक्ष उमेश पाल की पत्नी जया पाल संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे निर्णय के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील करेंगी। उन्होंने अतीक के भाई अशरफ को भी सजा का हकदार बताया है। बता दें कि उक्त मामले में अतीक समेत तीन को सजा हुई है और उसके भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News