अमेठी के आरिफ से लेकर कानपुर के चिड़ियाघर में शिफ्ट किए गए राज्य पक्षी सारस को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व आरिफ के साथ सारस को देखने चिड़ियाघर आए। उन्होंने प्रशासनिक भवन में लगे टीवी स्क्रीन पर आनलाइन माध्यम से सारस को देखा। वन्यजीव चिकित्सक डा. अनुराग सिंह ने बताया कि सारस को उबले अंडे और दाल चावल खिलाया जा रहा है।
नवरात्र में अंडे न खिलाओ, वरना भाजपा बुरा मान जाएगी- अखिलेश
अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि नवरात्र में अंडे न खिलाओ, वरना भाजपा बुरा मान जाएगी। भाजपा सरकार को घेरते हुए बोले ये सरकार बेजुबान पक्षी से भी बदला ले रही है। मैं इरफान सोलंकी से मिलने गया, उन्हें महाराजगंज भेज दिया। हम सारस से मिलने चले गए, उसे चिड़ियाघर भेज दिया। ये अच्छी परंपरा नहीं है। मैं अब सरकार के अधिकारियों से भी मिलूंगा, सरकार को चाहिए कि उन्हें भी जेल में डाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग आज दूसरों के लिए गड्ढे खोद रहे हैं, वे ये समझ लें कि गड्ढे अपने लिए खोद रहे हैं।
सारस को उसके प्राकृतवास में छोडा जाना चाहिए- सपा प्रमुख
अखिलेश ने कहा जो आज आप बो रहे हो, कल आपको काटना भी पड़ेगा। सारस के दोस्त आरिफ पर जुर्माना और अन्य कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। सारस को उसके प्राकृतवास में छोडा जाना चाहिए। उन्होंने चिड़ियाघर प्रशासन के सारस के रखरखाव व भोजन की बेहतर व्यवस्था करने की सराहना की। यहां पर विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, मोइन खान, निदेशक केके सिंह, उप निदेशक डा. अनुराग सिंह, रेंजर नावेद इकराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।