राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सर्किट हाउस में कार्यदायी संस्था एलएंडटी तथा टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स के प्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान निर्माण के विभिन्न आयामों का संयोजन कर रहे कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने निर्माण की प्रगति के बारे में विस्तार से प्रस्तुति दी और यह विश्वास दिलाया कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना के अनुसार इस साल दिसंबर तक मंदिर निर्माण के भूतल का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पूर्व प्रथम बेला में समिति के अध्यक्ष ने मंडलायुक्त गौरव दयाल तथा जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के साथ राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर परिसर से जुड़ते राम जन्मभूमि पथ एवं भक्ति पथ का भी जायजा लिया तथा इसे उपयुक्त बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कार्यदायी संस्था को करना पड़ रहा कड़ा श्रम
शुरुआती विलंब के बावजूद गत वर्ष से ही बरती जा रही तत्परता के फलस्वरूप मंदिर निर्माण की गति अपेक्षित स्तर प्राप्त करने वाली मानी जाती रही है और इसी के फलस्वरूप रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गत वर्ष के उत्तरार्द्ध में यह घोषणा की कि दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 में नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला की स्थापना संभव होगी। यद्यपि इस घोषणा के अनुसार लक्ष्य हासिल करने के लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और मंदिर निर्माण समिति सहित कार्यदायी संस्था को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
आज से शुरू होगी सरयू आरती
बाबा श्रृंगी ऋषि सरयू महोत्सव ट्रस्ट अब मां सरयू की नित्य शयन आरती कराएगा। बुधवार को सरयू तट स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम के समक्ष शाम छह बजे से आरती प्रारंभ होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष ध्रुव गुप्त ने बताया कि प्रथम आरती के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह और विशिष्ट अतिथि एमएलसी डा. हरिओम पांडेय होंगे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य ओमजी पांडेय आरती की शुरुआत करेंगे। मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, उप जिलाधिकारी विशाल कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आरती की शुरुआत ग्रामवासियों के सहयोग से हो रही है।