गोण्डा कटरा विकासखंड के ग्राम पंचायत विकरवा के पंचात भवन में सोमवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक व एवेक इंडिया द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “सही वित्तीय वर्ताव,करे आपका बचाव” के अंतर्गत शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया गया।जिसके अंतर्गत वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता ने अपनी सहभागिता देते हुए भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बचत प्रबंधन,सुरक्षा योजना,बीमा योजना,पेंशन योजना,डिजिटल बैंकिंग के साथ साथ स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके डीसी योगेश तिवारी जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता जगतपाल सिंह,अवेक इंडिया से रीजनल हेड अब्दुल कादिर, ब्लॉक फंक्शरी लाल बहादुर कनौजिया, रोहित तिवारी, अंकुर सिंह,अवनीश मिश्रा, रवींद्र कुमार चतुर्वेदी, जोगेंद्र कुमार राव ,डिस्ट्रिक्ट काउंसलर नीरज चौधरी, योगेश तिवारी, अमन रावत, ग्राम सभा प्रधान बल देव राज समूह सखी सुप्रिया मिश्रा बीसी सखी सोनी कश्यप, अध्यक्ष रुची, सचिव नीतू मिश्रा और अध्यक्ष राधा, किरन, सीमा देवी और ममता गोस्वामी सहित सकैडो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित तिवारी ब्लाक फंक्शनरी इटियाथोक ने किया।
गोंडा से रिपोर्टर बृजेश कुमार यादव की खास रिपोर्ट