फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज़
अमृतपुर। हड़ताल के दौरान अमृतपुर के विभिन्न सब स्टेशनों पर तैनात संविदा कर्मियों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। अधिशासी अभियंता की तहरीर पर पांच संविदा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
अधिशासी अभियंता ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने सोमवार की रात अमृतपुर थाने में 33 केवी अमृतपुर प्रथम सबस्टेशन पर तैनात संविदा कर्मी अतुल कुमार, अश्वनी दीक्षित, शेर सिंह, मोहित कुमार, तहसील सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मी विकास शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि 18 मार्च को पांचों संविदाकर्मी हड़ताल पर चले गए। इसके चलते बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई। एसओ संत प्रकाश पटेल ने बताया कि अधिशाषी अभियंता ग्रामीण की तहरीर पर संविदा कर्मियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
फर्रुखाबाद से ब्लाक रिपोर्टर सादाब खान की खास रिपोर्ट