साल 2023 की पहली तिमाही गुजरने को है, मगर बॉक्स ऑफिस का मिजाज किसी की समझ नहीं आ रहा। शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पांच सौ करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन करके जो उम्मीद जगायी थीं, वो बाद में आयी फिल्मों ने धराशायी कर दीं।
रणबीर कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म तू झूटी मै मक्कार जरूर बॉक्स ऑफिस पर टिककर खेली, मगर उससे पहले और बाद में आयी फिल्मों ने निराश ही किया। तू झूठी मैं मक्कार 130 करोड़ से ज्यादा जमा कर चुकी है और फिल्म अभी भी रेस में बनी हुई है।
फैंस ही नहीं ट्रेड की नजरें भी ‘भोला’ पर
रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और राजकुमार राव की ‘भीड़’ बॉक्स ऑफिस पर विफल रहीं। अब गुरुवार (30 मार्च) को अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब ‘भोला’ से बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार की उम्मीद की जा रही है।
ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान लगाने के लिए अजय की उन फिल्मों का विश्लेषण करना होगा, जिनका उन्होंने निर्देशन भी किया है, क्योंकि ‘भोला’ के अजय निर्देशक भी हैं। दूसरा ऐसी फिल्में, जिनमें उन्होंने सिर्फ अभिनेता के तौर पर काम किया है।
बतौर निर्देशक सबसे बड़ी ओपनिंग शिवाय
अजय के निर्देशन में बनी पिछली फिल्मों की बात करें तो 29 अप्रैल 2022 को आयी ‘रनवे 34’ ने 3.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी। 2016 में 28 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘शिवाय’ को 10.24 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वहीं, अजय की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘यू मी और हम’ को 2.21 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। अजय के निर्देशन में बनी सभी फिल्मों में सबसे सफल ‘शिवाय’ ही है, जो एक्शन-थ्रिलर थी।
इसी जॉनर की फिल्म है और शिवाय की तरह फेस्टिवल पर आ रही है, ऐसे में छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है। हालांकि, रमजान की वजह से फिल्म के दर्शक कम भी हो सकते हैं।