SpiceJet और IndiGo पांच सितंबर से टर्मिनल तीन से अपनी उड़ान सेवाओं का परिचालन करेंगी। दरअसल, टी2 टर्मिनल पर विस्तार कार्यों की वजह से एयरलाइंस को अपना परिचालन टी3 पर शिफ्ट करना पड़ रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि स्पाइसजेट ने अपने ऑपरेशन को पूरी तरह से T2 से T3 पर स्थानांतरित कर लिया है, जबकि IndiGo ने आंशिक तौर पर T2 से T3 पर अपना ऑपरेशन शिफ्ट किया है। जिससे कि T2 पर यात्री भीड़ में 27 फीसद की कमी होगी। यह 5 सितंबर को 00:01 बजे से प्रभावी हो जाएगा। इंडिगो 5000 सीरिज वाली उड़ानें टी3 टर्मिनल पर शिफ्ट होंगी। गोएयर टी2 टर्मिनल से अपने घरेलू परिचालन को जारी रखेगा।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि टी2 में बुनियादी ढांचा में बढ़ोतरी के बाद टर्मिनल प्रति वर्ष (एमपीपीए) 18 मिलियन यात्रियों को सुविधा दे सकेगा। मौजूदा समय में गोएयर पूरी तरह से और स्पाइसजेट और इंडिगो टी2 टर्मिनल से अपनी घरेलू उड़ानों को आंशिक रूप से संचालित करते हैं। एयर इंडिया, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया पूरी तरह से T3 टर्मिनल से संचालित होते हैं।