फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी फीस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो दनादन हिट फ़िल्में देने के बाद बढ़ा दी हैंl आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म और कमर्शियल करने के दाम बढ़ा दिए हैl
आयुष्मान खुराना को हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया थाl उन्होंने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में यह पुरस्कार जीता थाl
अब खबर आ रही है कि उन्होंने विज्ञापन करने के लिए अपने फीस में 3 गुना बढ़ोतरी कर दी हैl आयुष्मान खुराना की हाल ही में अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं और इन फिल्मों को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया थाl अब उनकी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल आने वाली है जोकि अभी से लोगों को पसंद आ रही हैl
आयुष्मान खुराना ने मौके की नजाकत को भांपते हुए अपनी फीस में तीन गुना वृद्धि कर दी है और अब वह किसी भी विज्ञापन में नजर आने के पहले अब 3 गुना फीस लेंगेl उन्होंने फिल्मों के मामले में भी ऐसा किया हैl आयुष्यमान खुराना जल्द फिल्म ड्रीमगर्ल में नजर आएंगेl
इस फिल्म में उनके अलावा नुसरत भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, निधि बिष्ट और राजेश शर्मा की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया हैl यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगीl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl
सभी ने इस फिल्म पर जमकर मेहनत करने की बात भी कही हैंl इस फिल्म के दो गाने भी जारी कर दिए गए हैंl जोकि दर्शकों को पसंद आ रहे हैंl