पाकिस्तान से आया कॉल ,श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुकदमे के वादी आशुतोष पांडे को बम से उड़ाने की धमकी,

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के मुकदमे की पैरवी कर प्रयागराज हाईकोर्ट से वापस जा रहे कार सवार वादी मुकदमा आशुतोष पांडेय के मोबाइल वाट्सएप पर शुक्रवार देर शाम काल आई। कालर ने मुकदमा वापसी न करने पर बम से उड़ाने व फेसबुक आइडी हैक करने की धमकी देकर अपशब्द कहे। हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोलकर कालर ने काल काट दी। जिस पर वादी मुकदमा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 दिन पूर्व उन्हें पाकिस्तान से भी धमकी मिली थी।

मथुरा जा रहे थे
श्रीमद् महेश्वरी धाम सिद्धपीठ माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर, वृंदावन मथुरा के भृगुवंशी आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वादी और पक्षकार हैं। वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष भी हैं। शुक्रवार को वह हाईकोर्ट में जन्मभूमि मामले की सुनवाई के बाद श्रीकृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष डावर व करन शर्मा के साथ कार से मथुरा जा रहे थे।

फतेहपुर शहर सीमा में आते ही देर शाम सात बजकर 40 मिनट पर उनके वाट्सएप नंबर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने मुकदमा वापस न लेने पर बम से उड़ाने की धमकी दी। गाली-गलौज करते हुए हिंदुस्तान के विरोध में नारे लगाए। उन्होंने सदर कोतवाली में तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *