मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद भी शकुन्तला देबी का FIR नही हुआ दर्ज।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अन्तर्गत थाना सहजनवां मे स्थित नगर पंचायत घघसरा के शकुन्तला देबी का लगभग आठ महीने पहले चार लोगो ने कुंवर सिंह,अजित सिंह, ओमप्रकाश,प्रेम गौड,मिलकर बलात्कार किये थे। जिसकी सुचना शकुन्तला देबी ने घघसरा चौकी,सहजनवां थाना, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को देकर,बार बार इन लोगो के दरवाजे खटखटाती रही। लेकिन पीड़िता को न्याय मिलने को कौन कहे ,यफ आई आर तक दर्ज नही हुआ। पीड़िता दर दर भटकती रही, चारो तरफ से निरास होने के बाद पीड़िता ने उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया। मानवाधिकार आयोग ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए यफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया। जब पीड़िता आदेश की कापी ले कर थानाध्यक्ष सहजनवां से मिली, तो उन्होने कहा अभी हम पुनः जांच कर लेगे तो बतायेगे।हमारे सम्बाददाता से बातचीत मे थानाध्यक्ष सहजनवां ने बताया कि इस प्रकार का कोइ आदेश नही आया है।न तो हमारे संज्ञान मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *