रमेश चन्द्र त्रिपाठी
जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित ग्राम जिगिना के रबिदास मंदिर पर संत रबिदास जयन्ती के अवसर पर बिशाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बहुत से स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। संत रबिदास के जीवन काल पर लोग प्रकाश डाले।और मेले मे भजन कीर्तन का भी अच्छा प्रबन्ध किया गया था। बहुत से लोग दुर दराज से बच्चे बुढे नौजवान मेले मे आये हुये थे। और मेले मे सजी दुकानो से अपने अपने पसन्द कि जीजे खरिदे। तथा खाने के सामान जैसे चाट,पकोड़े, बर्गर, चाउमिन, फुल्की,को लोग बड़े प्रसन्नता से खाकर मेले का आनंद लिये। बच्चे अपने पसन्द के खिलौने खरिदे।
मेले के संरक्षक श्री शेषनाथ जी ने हमारे संवाददाता से हुई बातचीत मे बताया।कि यहा मेले का कार्यक्रम हर बर्ष रबिदास जयन्ती के अवसर पर संत रबिदास मंदिर जिगीना मे किया जाता है।इस रबिदास जयन्ती के अवसर पर मन्दिर के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार के अलावा राममिलन निराला, सुशील कुमार भारतीय, योगेन्द्र मास्टर, डाक्टर सुदर्शन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।