मिठौरा(महराजगंज)मिठौरा क्षेत्र के कम्हरिया कला निवासी पतरु ने रोजगार सेवक पर बैंक खाते में आधार लिंक कराने में धोखाधड़ी करने व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में दिए गए आवासों में घोर गोलमाल करते हुए पैसा लेकर पात्रों को अपात्र व अपात्रों को पात्र बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि रोजगार सेवक रमेश जानबूझकर मेरी पत्नी कौशिल्या का आधार कार्ड मेरे खाता से व पत्नी कौशिल्या का आधार कार्ड मेरे बैंक खाते से लींक करा दिया है। जबकि मेरा बैंक खाता पूर्वाचल ग्रामीण बैंक चौक में है। पत्नी कौशिल्या का बैंक खाता नगर सहकारी बैंक बागापार में है। जिस कारण मनरेगा की मजदूरी हम लोगों के खाते में नही जाने से भुखमरी के कागार पर है। हम विकलांग व गरीब असहाय है। रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी आदि लोगों की मिलीभगत से आवास आवंटन में मनमानी किया गया है। बीस-बीस हजार रुपये लेकर आपात्रों को पात्र बना आवास दिया गया है। वही जो लोग पैसा देने में असमर्थ रहे उनको अपात्र बना आवास से वंचित कर दिया गया है।
अविनाश कुमार