संत निरंकारी मिशन स्वच्छता अभियान।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत आज संत निरंकारी मिशन शाखा सहजनवां में विशाल सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से स्वच्छ जल स्वच्छ मान ,योजना अमृत के तहत यह सफाई अभियान पूरे भारत में लगभग 1000 जगह पर तथा उत्तर प्रदेश में 267 जगह पर चलाया गया ।जिसमें सहजनवां के सभी निरंकारी भक्तों द्वारा पिपरा पोखर की सफाई विशेष रूप में की गई तथा पूरे जनमानस को संदेश दिया गया कि अगर जल स्वच्छ है तो हमारा जीवन भी स्वस्थ है। तो स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत सहजनववां की अध्यक्ष संजू सिंह द्वारा किया गया तथा यहां पर उपस्थित रहे वार्ड नंबर 9 के सभासद गिरीश यादव प्रवीण भास्कर जी रामनाथ सिंह जी शैलेंद्र कुमार भारती जी रामप्रीत जी मंजू उपाध्याय जी सरस्वती जी संध्या आरती नर्मदा अधिक तमाम भक्तों ने सफाई अभियान मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *