रमेश चन्द्र त्रिपाठी
जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर
गीडा के सेक्टर 26 में बड़े पैमाने पर हो रहा अबैध खनन।
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा गोरखपुर के द्वारा किये गए अधिग्रहण भूमि को खनन माफिया पूरी तरह से निशाना बना रहे है। एक तरफ गीडा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से लगे हुए हैं ।और एक तरफ खनन माफिया गीडा की भूमि पर पूरी तरह से नजर गड़ाये हुए हैं। रात के अंधेरे में पोकलेन मशीनों से गीडा के प्लाट को निशाना बना रहे हैं देखा जाये तो गीडा सेक्टर 26 में खनन माफियाओं ने पावर हाउस के पीछे बड़े पैमाने पर अबैध खनन कर रहे हैं।एक तरफ मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट गीडा होने के बाउजूद भी गीडा छेत्र मे कही भी खनन माफिया किसी भी प्लाट मे कर देते हैं अबैध खनन।
गीडा अधिग्रहित भूमि पर जगह जगह अबैध खनन दिख रहा है।
सेक्टर 26 मे क्यांन इंडस्ट्रीज व पावर हाउस के अगल बगल हो रहा अबैध खनन वही देखा जाये कि सहजनवां तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन साथ में गीडा प्रशासन इन खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही कर पा रही है।
अब देखना है कि औद्योगिक क्षेत्र में हुए अबैध खनन पर क्या कार्यवाही हो पाती है।
गीडा अधिग्रहित छेत्र जैसे कालेसर, देईपार, बसुधा, सेक्टर 13 कालेसर, सेक्टर 26समेत तमाम जगहों पर अबैध खनन देखने को मिल रहा है।