ग्रामीणों ने अवैध कब्जा और खलीहान की जमीन को नपवाने हेतु तहसील में तहरीर दिए कानूनगो आए बदसलूकी कीये ग्रामीणों से मिठौरा/महराजगंज

मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पड़री खुर्द में ग्राम प्रधान खलिहान से छोटे टोल पर आरसीसी ढलिया करने हेतु रोड के दोनों तरफ पट्टी लगवा रहे थे तभी अगल-बगल के खेत वाले को किसी ने बताया जिनका खेत है और आये काम को रूकवाये और कहे खेत‌ मालिक वशिष्ठ नारायण शुक्ला ने कहा कि मैं तहसील एसडीएम को तहरीर दिए देदे रहा हूँ जितना सड़क रहेगा उतना आप बनवा लिजिए। तहसील में तहरीर दिए एसडीएम तुरंत आदेश दिए पर मौके पर लेखपाल और कानूनगो आज दिन रविवार 11/8/2024 हम आयेंगे लेखपाल ने सूचना दी हम लोग इंतजार करते रहे लेट होने पर काल करके पुछे सर आप लोग आ रहें हैं हम आ रहें हैंआप लोग मौके पर अपस्थित रहिए पुरा दिन बित गया शाम को 4.32 मिनट पर ग्राम सभा पड़री खुर्द मेंआये जिसने तहरीर दिया उसको ना बुलाए सिधे उस जगह पर पहुचे जब इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने तहरीर दिये हुऎ व्यक्ति को सूचना दी तो उसने कहा मुझे तो नहीं बताया अभी फिर भी वो मौके पर पहुंचे कानूनगो ने विरोधी से मिले हमको हमारे गाव के लड़के ने सुचना दी मै पहुचा कुछ बताये ही मुझसे बादसूल की और बादटमीजी की हद पार कर दी कहने लगे की मैं नहीं नापुंगा ना जो करना है कर लो मै रिपोर्ट लगा दूंगा की फरीयादी मौके पर उपस्थित नहीं। ग्रामीण लोगों ने इस बात से नाराज हो गए उपस्थित ग्रामीण कमलेश ,उदयराज ,रविंद्र, एडवोकेट आशीष कुमार शुक्ला संजय कुमार शुक्ला ,अनिल, सुनील ,बैद्ध चौधरी, कालीचरण ,रामटहल विजयमल, आदि
अविनाश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *