आईजीएल परिसर में नेत्र चिकित्सा एवं रक्त परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन ।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ल के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन संगम सुपर स्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल एवं रक्त परिक्षण रेड क्लिफ लैब्स गोरखपुर के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशाशन दशरथ मिश्र रहे। और विशिस्ट अतिथि डॉ वाई सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्रबन्धक अखिलेश कुमार शुक्ल ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ कमलेश कुमार सिंह ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 165 लोगो के आँखों तथा रक्त का परीक्षण हुआ। और जांच के अनुसार निशुल्क दवा भी वितरित किया गया। नेत्र शिविर का संचालन डॉ. कमलेश सिंह ने किया। नेत्र शिविर में आने वाले रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था सहायक जूनियर ऑफिसर शब्बीर अहमद ने किया। दशरथ मिश्र ने बताया की बिजनेस हेड के नेतृत्व में प्रत्येक माह चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाता है। और शिविर का अधिकतम लाभ श्रमिकों को मिले इसके लिए पूरा आईजीएल परिवार समर्पित रहता है। अखिलेश कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। उक्त कार्यक्रम में रणधीर सिंह एवं संगम सुपर स्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल एवं रेड क्लिफ लैब्स गोरखपुर की टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *