मिठौरा/महराजगंज
नगर पंचायत चौक में स्थित दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कालेज चौक में नशामुक्ति जागरूकता अभियान पर भारत युवाओं का देश और युवा ही किसी देश की रीढ होते हैं ।ऐसे में यदि युवाओं का जीवन नशे से लत हो जाए तो देश की प्रगति बाधित हो जाती है। नशा जीवन का नाश कर देता है तथा पीढ़ी दर पीढ़ी उसका असर पड़ता है ।निश्चित रूप से हमारे देश के युवा यदि ठान लें कि हमें नशा नहीं करना है या नशा मुक्त गांव समाज प्रदेश व राष्ट्र बनाना है तो निश्चित ही देश की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता। उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान पर शपथ दिलाते हुए विद्यालय के शिक्षक लेफ्टिनेंट शेषनाथ ने कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा का कर्तव्य है कि अपने आसपास तथा समाज में नशे के उन्मूलन के लिए मुहिम छेड़ें। यह युवाओं का पुनीत कर्तव्य एवं दायित्व है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव तथा डॉ राकेश कुमार तिवारी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिन्द्र यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
अविनाश कुमार