खेल प्रतियोगिताका हुआ आयोजन
मिठौरा/महराजगंज
विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग में सोमवार कों पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक बिद्यालय मुजहना बुजुर्ग मे खेल प्रतियोगिता खो-खो , संगीत ,बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेल खेलाया गया । जिसमे प्रीति अनुष्का ब्यास सोनू रवि महिमा विजई हुए । जिनको पुरस्कृत किया गया और इस कार्यक्रम मे स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद टिपि सिंह, सिस्टर अलबिना, आनंद, कृष्ण मोहन ,शकील, मनीष आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे,
अविनाश कुमार