मिठौरा/महराजगंज
नगर पंचायत चौक में स्थित दिग्विजय नाथ बालिका इंटरमीडिएट कालेज चौक बाजार महराजगंज में छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बैण्ड बाजे के साथ पूरे उत्साह उमंग के साथ चौक बाजार क्षेत्र व आसपास के गांव से होते हुए हर घर तिरंगा संदेश लेकर आन बान शान का प्रतीक तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, झंडा ऊंचा रहे हमारा का नारा लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था।इस तिरंगा यात्रा में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह जी एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं- विपिन कुमार, संदीप यादव, आनन्द कुमार शुक्ल, कावेरी जायसवाल, प्रभा, प्रतिभा पांडे, अंजलि त्रिपाठी, रतनप्रिया मिश्रा,श्रीमती सरिता मिश्रा, शीला मिश्रा एवं गिरिजेश शर्मा, कमलेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
अविनाश कुमार