मिठौरा महराजगंज
महराजगंज के bdc जिला अध्यक्ष शिवनाथ प्रजापति ने ए जानकारी दी
अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सैनी नें उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार के ऊपर क्षेत्र-पंचायत सदस्यों के साथ छल और शोषण करने का आरोप लगाया है। राजन सैनी जी ने सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि बीडीसी सदस्यों को केवल बहलाने के लिए कागजो पर अधिकार दिया गया मगर उसको धरातल पर आज तक नहीं लागू करवाया गया जिससे पूरे उत्तर प्रदेश के क्षेत्र-पंचायत सदस्यों में काफी निराशा व्याप्त हो चुकी है।
अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सैनी जी नें बीडीसी के हक़ और अधिकार को धरातल पर न लागू कराये जाने से आक्रोषित क्षेत्र-पंचायत सदस्यों को उनके हक़ और अधिकार के बारे में बताया और शीघ्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर चलने का आह्वान किया और कहा है कि यदि योगी जी की सरकार क्षेत्र-पंचायत सदस्यों का अधिकार धरातल पर लागू नहीं करवाती तों पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ क्षेत्र-पंचायत सदस्यों का होगा सामूहिक इस्तीफ़ा।
अविनाश कुमार