पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आयोजित हुई संगोष्ठी, बनाई गई संघर्ष की रणनीति।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर 16 अगस्त 2024 को अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच गोरखपुर के ब्लॉक इकाई
सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज के भटनागर हॉल में अटेवा के पदाधिकारियों ने परिचर्चा एवं संगोष्ठी में प्रतिभाग किया । जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा कि जब तक यह महत्वपूर्ण मांग पूरी नहीं हो जाती है अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मेजर साकेत जी मुरारी इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी व राम पाल सिंह संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रत्येक शिक्षक व कर्मचारियों के जीवन से जुड़ा हुआ है जब तक इस पर सरकार विचार नहीं करती है यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी ।उन्होंने आगे कहा कि अटेवा लगातार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लड़ाई लड़ रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व,संतोष पाठक ने कहा कि एक देश में दो तरह का कानून नहीं चल सकता है अगर विधायक व सांसद को पुरानी पेंशन दिया जा रहा है तो हम शिक्षक कर्मचारियों का भी हक बनता है कि उन्हें भी पुरानी पेंशन दी जाए । संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री राम सूरत यादव ,मनोज शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अटेवा यादवेन्द्र यादव, पंचायती राज विभाग ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, उमेश सिंह, पाली ब्लाक अध्यक्ष आलोक नायक, संजीव राय,तुलीका त्रिपाठी,शिला बुनकर अजय प्रताप सिंह, बृजेश यादव, संजय कुमार दुबे आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।व जिला मंत्री के रूप में उपेंद्र कुमार पंचायती राज विभाग को मनोनीत किया गया । पुरानी पेंशन पाने वाले निम्न अध्यापको का अटेवा ने बैज लगाकर किया सम्मान संतोष कुमार, मनोज कुमार, अजय चौधरी, सुधीर कुमार, शैलेन्द्र प्रताप । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया। इस क्रम मेवा लाल मोर्या, संजय कुमार, अनुपमा वर्मा,प्रतिभा सिंह, वन्दना सिंह,पारो गुप्ता, सरोज, अर्चना शुक्ला, प्रियंका श्रीवास्तव, सुरभि पांडेय, ज्योति ठाकुर, रिंकी गौतम,सुधा सिंह सुकृति प्रिया, अनुराधा सोनकर, उर्मिला मोर्या, अर्चना चौरसिया,निशात बानो,कु प्रियमबदा, अलका यादव,शावाना, प्रीतिमा सिंह, दिव्या वर्मा,रुबी कनौजिया,रेनू कनौजिया, कृष चंद,रुपा कनौजिया,पूनम रानी,राम सेवक,धिरेनद्र कुमार,किशन कुमार, अम्बिका प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद,नन्हे ,और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *