मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़री खुर्द के कुछ ग्रामीण लोग अयोध्या धाम यात्रा करने के लिए गांव के ही ट्रैक्टर ट्राली का व्यवस्था करके दिन बुधवार दिनांक 14/8 /2024 को अयोध्या धाम के लिए निकले करीब1.30बजे रात को हरैया जो बस्ती के आगे है ट्रैक्टर पहुंचे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों के ट्राली में पीछे से ठोकर मार दी जिससे ट्रॉली पलटी नहीं लेकिन ट्रॉली का दो पहीया ऊपर दो नीचे(कनहर)हो गई और सभी लोग हताश हो गए नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए घायल लोग रम्भा पत्नी महादेव (54), फुलमती पत्न भागवत (70), माया पत्नी देवसरन (39), केदार प्रजापति(59) उर्मिला पत्नी राजकुमार(47), जोखू यादव (72) हालात गम्भीर, बाकेलाल गौतम, महेन्द्र चौधरी पुत्र जसइ(65), कलावती पत्नी हरि यादव (65), श्यामसुंदरी आदिऔर बिन्द्रावती पत्नी राम पियारे की मौके पर ही मौत हो गई इसकी सूचना ट्रैक्टर चालक ने अपने ग्राम प्रधान को सूचना दिया और घायल व्यक्तियो के घर भी बताएं ग्राम प्रधान उदयभान साथ में सुमित कुमार, उदयराज ,सीताराम अन्य और लोगो के साथ तत्काल दो गाड़ी बुक करके घटना स्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाए और मृतक महिला के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए बस्ती जिला अस्पताल में भेज दिए मृतक के परिवार का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है परिवार के लोग दिन गुरुवार को सुबह 11.45 पर शव लेने के लिए पहुंचे