उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव
*मियागंज*, उन्नाव,
उन्नाव जिले की जानी मानी ब्लाक मियागंज के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कानों में रुई आंखो में पट्टी बंधी हुई है जिनको बेकसूर मवेशियों का दर्द नहीं दिखाई सुनाई पड़ रहा है मामला मियागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत वीरुगढ़ी की गौशाला का है जहां पर मवेशियों को खाने के लिए सड़ा व सूखा पयार खाकर मवेसी बीमार होकर आए दिन खत्म हो रहे है ना ही मौके पर केयर टेकर रहते है ना ही चारा पानी की कोई व्यवस्था होती है जिससे मवेशियों की दसा दुर्दशा होती चली जा रही है जबकि अधिकारी व प्रधान लाखों का चारा खा रहे है वीरूगढ़ी ग्राम प्रधान अमित जायसवाल व सचिव सचिन कुमार की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है गौशाला में बैरिकेटिंग भी नहीं है जिससे गौवंश गौशाला के बाहर निकल जाते है जो पिलर तार लगे है ओ भी पूरी तरह टूटे फूटे हुए पड़े है
वाह सरकार वाह रामराज्य ग्राम प्रधान मस्त ग्राम पंचायत सचिव ब्यस्त रिपोर्टर विमलेश कुमार कि आज की खास खबर उन्नाव