रमेश चन्द्र त्रिपाठी
जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत थाना हरपुर-बुदहट क्षेत्र के ग्राम कुंड़वा निवासी सेवक पुत्र कन्हई ने थाना पुलिस को तहरीर देकर दम्पति सहित बेटी के खिलाफ बीएनएस की धारा 110, 118(1), 115(2), 352,351(3) मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम कुंड़वा निवासी सेवक पुत्र कनई ने थाना क्षेत्र पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार को शाम 7 बजे के करीब मैं बिजली का मोटर चलाने जा रहा था, तभी इन्द्रेश ने मुझे पकड़ लिया और उनकी पत्नी नीलम ने राड से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे सिर फट गया और लहुलुहान हो गया, छुड़ाने के लिए विकलांग बेटा गौतम आया तो इन्द्रेश की बेटी खुशबू ने हमारे बेटे को दांत से काट लिया, और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान माल की धमकी देने लगे।उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि सेवक की तहरीर पर दम्पति सहित बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।