रास्ते के विवाद में दम्पति सहित पुत्र और पुत्री को मनबढो ने पीटा, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत थाना हरपुर-बुदहट क्षेत्र के ग्राम कोनी निवासी पिंटू पुत्र मकोले ने थाना पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 115(2) ,352, 351(3) मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी निवासी पिंटू पुत्र मकोले ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 अगस्त को रात 8 बजे के करीब रास्ते के विवाद को लेकर हमारे पट्टीदार बिजई पुत्र राम दास, राजन पुत्र बिजई, अमरावती देवी पत्नी बिजई ने मुझ प्रार्थी पिंटू, माता सोलना देवी पत्नी मकोले,मकोले पुत्र रामराज,व बहन कलावती पुत्री मकोले को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मार पीट कर घायल कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि पिंटू की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *