थाने पर लिखित तहरीर देने के बावजूद नहीं दर्ज हुई एफआईआर
एफआईआर नहीं दर्ज होने पर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन तथा SDM को सौंपा ज्ञापन
अमेठी ब्यूरो अमर बहादुर की रिपोर्ट (इंडिपेंडेंट सिटिजन)
अमेठी/मुसाफिरखाना तहसील के अंतर्गत थाना बाजार शुकुल क्षेत्र की घटना है। जो प्रार्थी कालूराम निषाद तहसील मुख्यालय व बाहय दीवानी मुसाफिरखाना में वकालत करते हैं प्रार्थी का आरोप है कि दिनांक 17. 08.2024 को समय करीब 9:30 बजे अपने निज निवास गांव पूरे भरोसी मजरे शेखपुर भंण्ड़रा थाना बाजारशुकुल से तहसील मुख्यालय मुसाफिरखाना में मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहा था कि गांव के बाहर रास्ते के किनारे मनरेगा का कार्य वही पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ व अन्य तीन लोग निवासी शेखपुर भंण्ड़रा जो मुझे आकरण रोक लिया तथा मोटरसाइकिल की चाबी छीनकर घसीटते हुए अपने घर ले गये और मोबाइल फोन तोड़कर जान से मारने की धमकी दिया तथा बंधक बना लिया।
उक्त घटना को घटना के दिन ही पीड़ित कालूराम निषाद ने संपूर्ण समाधान दिवस मुसाफिरखाना में डीएम अमेठी एसपी अमेठी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया तथा 18.08.2024 को थाना बाजार शुकुल पर लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी बाजार शुकुल ने एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन दिए हैं परंतु 20.08.2024 तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पीड़ित ने बताया कि उक्त संबंध में बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना में अधिवक्ताओं को सूचना दी है वही अधिवक्तागण सूचना पाते ही काफी आक्रोशित है उक्त संबंध में बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के द्वारा पारित सर्वसम्मति प्रस्ताव के अनुसार अधिवक्ताओं ने तत्काल दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिनांक 21.08.2024 को एसडीएम मुसाफिरखाना को ज्ञापन सौंपा है तथा तहसील तिलोई जनपद अमेठी के अधिकताओं ने किया प्रदर्शन।