श्रीमती रामदुलारी देवी इंटर कॉलेज मैं चलाया अभियान जनसंपर्क अभियान के तहत थाना प्रभारी सुरेश चंद्र निबोहरा ने विद्यालय में सभी क्लास की छात्रों को किया जागरूक थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कई सारे बताए टिप्स प्रभारी का कहना सभी छात्राएं 1090 हेल्पलाइन नंबर को याद करें तथा आपके साथ कोई छेड़खानी या अनहोनी जैसी आशंका लगती है तो इस नंबर को डायल करके अपने पास पुलिस सहायता बुला सकते हैं तथा विद्यालय या विद्यालय के बाहर आपको कोई भी व्यक्ति परेशान करता है तो अपने गुरु समान टीचर तो अपने माता-पिताओं को जरूर बताएं। वहीं कई छात्राओं ने थाना प्रभारी से बात करते हुए कई सवाल पूछे तथा उन्होंने सभी छात्राओ को संतुष्ट जनक जवाब दिए। थाना प्रभारी का कहना इस तरह के विद्यालय अगर क्षेत्र में रहेंगे व ऐसा गांव शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तरक्की करेगा
इस दौरान प्रबंधक श्री उमाशंकर जादौन श्रीओम जादौन साहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा
जनपद आगरा से रिपोर्ट सोनू सिंह जिला ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट