तीन दिन पूर्व देवरिया शाखा गंडक नहर में कूदे युवक का शव हुआ बरामद

महराजगंज। जनपद के सेन्दुरिया थाना अन्तर्गत तीन दिन पूर्व देवरिया शाखा गंडक नहर में कूदे मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमरा निवासी 30वर्षीय वर्षीय धुव्र पुत्र रामउत्तम गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह मोतीपुर फाटक के पास नहर में उतराता हुआ मिला। स्थानीय पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई।सेमरा निवासी धुव्र गुप्ता विगत मंगलवार को हडखोड़ा व जगदौर गांव स्थित देवरिया शाखा नहर पर मोटरसाइकिल खड़ा कर नहर में कूद गये थे। संदेह के आधार पर परिजन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक नहर में धुव्र का काफ़ी खोजबीन किया लेकिन उनका कही पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ युवक नहर की तरफ टहलने गए थे। तभी लोगों की नजर नहर में उतराते हुए एक शव पर पड़ी। युवकों के शोर मचाने पर आसपास गांव के सैकड़ों लोग जुट गए। किसी ने इसकी सूचना सिंदुरिया पुलिस को दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। और बरामद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिर्पोटर – अविनाश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *