जनपद चित्रकूट की ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग के गौशाला में प्रिय छात्रों, अध्यापकों ,ग्राम वासियों एवं गौपालको के साथ मिलकर गौशाला में गौ पूजन किया गया एवं गौवंशों को गुड़ केला खिलाया, तथा छात्रों को गऊ सेवा एवं उनके दूध के लाभों के विषय में आदरणीय अध्यापकों एवं गोपालकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। कंपोजिट विद्यालय महाराजपुर मजरा पहाड़ी बुजुर्ग के अध्यापक श्री राजेश सिंह द्वारा बताया गया की गाय का दूध अमृत के समान होता है जो अनेक बीमारी, महामारी से लड़ने में हमारी मदद करता है। सभी छात्रों द्वारा भी गौ सेवा एवं उनका पूजन अर्चन विधिवत किया गया।
कंपोजिट विद्यालय पहाड़ी बुजुर्ग के अध्यापक श्री रमेश सिंह जी द्वारा बच्चों को विधिवत पूजन अर्चन एवं गौ सेवा की विधि बताई गई एवं गौ सेवा के प्रति प्रेरित किया गया।
रिर्पोटर – चिम्मन लाल