टल गया बड़ा रेल हादसा! – फर्रुखाबाद

रेल ट्रैक पर रखा मिला 137 सेंटीमीटर लंबा 30 किलो का लकड़ी का कट्ठा!

फर्रुखाबाद जिले के भदासा रेलवे स्टेशन के पास रात में दिखा लकड़ी का कट्ठा।

कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश!

लकड़ी का लट्ठा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।

यह घटना यूपी के जिला फर्रुखाबाद में 3 दिन पहले की है, रेल पटरी पर लकड़ी का मोटा टुकड़ा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई थी।

आज इस साजिश में देव सिंह और मोहन कुमार उर्फ मोंटी कश्यप आज गिरफ्तार हुए हैं।

देव सिंह भाकियू (लोकशक्ति) के नेता कमलेश कुमार का बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *