लखीमपुर खीरी=दुधवा टाइगर रिजर्व के कैंप में मौजूद गजराज नाम के 6 वर्षीय हाथी को चढ़ा इश्क का बुखार,रूपकली और चमेली सहित चार हथनियों के जंगल में चरने जाने के बाद गजराज हाथी पैरों में पड़ी बेड़ियां तोड़कर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हुआ फरार,पार्क प्रशासन के कई तरह के प्रलोभन देने के बावजूद नहीं आ रहा वापस गजराज,पार्क प्रशासन हैरान
न उम्र की सीमा हो न धर्म का हो बंधन