• मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर का मामला
• मनरेगा के तहत लगभग 6लाख रुपए से अधिक लागत से हुआ बड़े पोखरे का खुदाई व जीर्णोद्धार।
महराजगंज |
स्थानीय मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में धाधली थमने नाम नही ले रहा है। सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार मे लगा रहा।वही सरकार की योजना में ब्लाक प्रशासन की मिलीभगत से घुसपैठ से फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठीक ऐसा ही मामला मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर में पंचायत निधि से मनरेगा के तहत बड़े पोखरे का खुदाई व जीर्णोद्धारका है जो जेसीबी का प्रयोग करके मनरेगा योजना अन्तर्गत 2हजार 8सौ 92 कार्य दिवस 25से अधिक मास्टर रोल दर्शाया गया है और लाखों रुपयों का भुगतान आसानी से हो गया।लेकिन इसे देखने वाला कोई अधिकारी नही है जिसका सम्बंधित ब्लाक के अधिकारी को जेसीबी मशीन चलने की भनक भी नहीं लगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर में मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत में बड़े पोखरे का खुदाई व जीर्णोद्धार का चार महीने पूर्व का निर्माण वर्ष 2024-25 में पंचायत निधि के माध्यम से हो चुका है जिसमे
जेसीबी के प्रयोग से खुदाई हुआ है जो कार्य को मनरेगा योजना से दर्शाया गया तथा कार्य कोड संख्या 3152004004/ डब्लू सी/958486255824153997है और मास्टर रोल संख्या 5913,5914,5915,5916,5917,5918,5919,5920,5921,5922,5923,5924,5925,5926,5927,5928,5929,2930,5931,5932,5933,5934,5935,5936,5937,के तहत लगभग 2892 मजदूर दिवस में कुल 6लाख 85हजार 4सौ 4रुपया का पेमेंट दर्शाया गया है जो आसानी ने इनकी फाइले पास भी हो गया और मोटी करम का भुगतान आसानी से करा लिया गया| लेकिन जेसीबी मशीन से हुए खुदाई कार्य को परमानन्द,, सतेन्द्र कुमार, रामस्वरूप, कमलेश आदि लोगों के विरोध के बाऊजुद ब्लाक के जिम्मेदारो की कानों में गूंज भी नहीं पड़ी । फिर भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं यही नहीं ग्राम प्रधान ने लोगों को भ्रमित करके मनरेगा योजना अन्तर्गत भजाया पैसा लोगों का कहना है कि चार माह पूर्व ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर में मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत में बड़े पोखरे का खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य जेसीबी मशीन से चल रहा था कि ग्राम प्रधान ने कहा कि यह कार्य मनरेगा के तहत नहीं हो रहा है जो भ्रामक प्रचार प्रसार करके मनरेगा योजना अन्तर्गत लाखों रुपया का भुगतान भी करा लिया गया।
” इस विषय पर इस सम्बन्ध में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने कही कि संज्ञान मे नही है फिर भी मामले का जांच कराते हैं
रिर्पोटर – अविनाश कुमार