सरकार के गाईड लाइन की धज्जियां उड़ाते होटल व्यवसायी व स्पा सेंटर- जिम्मेदार बेखबर।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के सहजनवां
तहसील अंतर्गत गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित सेक्टर 22 में आए दिनों होटल एवं रेस्टोरेंटों कि संख्या बढ़ती जा रही है। होटल व स्पा सेन्टर व्यवसाईयों द्वारा सरकार के मानक की धज्जियां उड़ाते हुए कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में होटल और रेस्टोरेंट व स्पा सेंटर का कारोबार जोरों पर दिखाई दे रहा है होटल में मानक के हिसाब से पूरी व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। और होटल में दिए जा रहे कमरों का रेट भी काफी लंबा चार्ज है। और होटल में कमरा देने के नाम पर अनैतिक धंधे भी देखने को मिल रहा है ।वही होटल कारोबारी ला एंड ऑर्डर को भी ताख पर रख कर मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। सहजनवां के सेक्टर 22 में चल रहे होटल के कोई मानक किसी प्रकार का कोई मानक पूरा नहीं किया जा रहा है। और आए दिन होटल की संख्या बढ़ती जा रही है जिस पर सभी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। होटल पर दिन में 2 घंटे का चार्ज लगभग ₹2000 रखा जाता है। कुछ होटल को छोड़कर अन्य होटल के पास सरकार के द्वारा जारी किए गए लाइसेंस व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है जिसमें लाइसेंस एवं अन्य डॉक्यूमेंट बनवाना जरूरी है। जिसमें बिल्डिंग बनाने का परमिशन ,हायर सेफ्टी परमिट, बार रजिस्ट्रेशन फूड बिजनेस रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन होटल बिजनेस रजिस्ट्रेशन ,पुलिस लाइसेंस रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। और होटल खोलने के लिए इन सभी कागजी कार्रवाई जरूरत पड़ती है। और होटल के रूम में सोफा, टीवी ,टेलीफोन वाई-फाई कनेक्टिविटी ,AC व नॉन एसी रूम बाथरूम के सभी सामान, किचन के सामान रूम के आवश्यक सामान होना आवश्यक है होटल में लॉन, हाल, गार्डन और पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए होटल खोलने के पहले अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। जिससे आपको होटल संचालन करने की अनुमति मिल सके होटल पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व्यवस्थाएं होती हैं। जिसमें इन सभी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती हैं। लेकिन सहजनवां तहसील क्षेत्र के गीडा सेक्टर22 स्थित होटल, रेस्टोरेंट,व स्पा सेंटर व्यवसाईयों द्वारा खुले आम मानक की धज्जियां उड़ाते हुए होटल का संचालन किया जा रहा है। तथा होटल और रेस्टोरेंट तथा स्पा सेंटर के नाम पर तमाम तरह के अनैतिक धंधों का संचालन भी किया जा रहा है, और बढ़ावा भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को कमरा उपलब्ध कराने के बाद उनके मनचाहे ख्वाहिशों को होटल व स्पा सेंटर कारोबारी द्वारा पूरा किया जाता है और मुंह मांगी रकम भी ली जाती है, और सुबह से लेकर शाम तक इन होटलों व स्पा सेंटर के अगल-बगल की गालियों में युवक एवं युवतियों के आने जाने से गुलजार होना शुरू हो जाता है। और होटल की रौनक बढ़ जाती है इस गोरख धंधों में होटल व स्पा सेंटर व्यवसायी पूरी तरह से लिप्त नजर आते है वही जिम्मेदार पूरी तरह से मुख दर्शक बने हुए हैं।इस बाबत एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने ने कहा कि पुरे प्रकरण की जांच करा कर जल्द कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *