तंबौर (सीतापुर)– संवाददाता सत्य प्रकाश शुक्ला
अटेवा प्रदेश अध्यक्ष/एन.एम.ओ.पी.एस. राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार “बन्धु” जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे देश व्यापी आंदोलन के आवाहन पर देश व प्रदेश के कर्मचारी हाल में ही भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों पर एन.पी.एस.की जगह यू.पी.एस.जबरन थोपने का काम किया जा रहा है यू.पी.एस.को विजय कुमार बन्धु कर्मचारियों के लिये सरकार की यू पी एस स्कीम को छलावा बताया है राष्ट्रीय/प्रदेश के आवाहन पर पूरे देश में 2 सितंबर 6 सितंबर तक कर्मचारी हाथ में काली पट्टी बांध कर यू.पी.एस.का विरोध करेंगे पूरे देश से एक ही मांग हो रही है कि हमे हूब हू पुरानी पेंशन चाहिये संघर्ष की कड़ी में अटेवा पेंशन बचाओ मंच सीतापुर द्वारा यू.पी.एस.का विरोध जगह देखने को मिल रहा है पूरे जनपद में शिक्षक/कर्मचारी हाथ में काली पट्टी बांध कर अपने कार्य को करते हुये यू.पी.एस.का विरोध जताया इस अवसर पर एस.पी.सिंह जिला महामंत्री अटेवा सीतापुर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा कर्मचारियों के लिये बहुत ही गंभीर मुद्दा है विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन का आंदोलन पूरे भारत में जन आंदोलन का रूप ले रहा है सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल विचार कर इस एन.पी.एस./यू.पी.एस. छलावा स्कीन को तत्काल समाप्त कर हूब हू पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए जो शिक्षक/कर्मचारियों के हित में होगी सुशील पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी अटेवा सीतापुर ने कहा कि अटेवा/एन.एम.ओ.पी.एस. पुरानी पेंशन बहाली के लिए कटिबद्ध है सरकार यदि कर्मचारियों के लिए एन.पी.एस/यू.पी.एस.जैसे उल्टे सीधे निर्णय लेती रही तो पुनः प्रदेश व देश स्तर पर विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में बड़े आंदोलन किये जायेंगे और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा लहरपुर तहसील प्रभारी विजय नाथ चौरसिया ने कहा कि यू.पी.एस. का सरकार द्वारा निर्णय लेना यू.पी.एस.कर्मचारियों के हित में नहीं है सभी लोग मिल कर आंदोलन करते रहे अटेवा से जुड़े रहे पुरानी पेंशन के लिये अटेवा ही विकल्प है ब्लॉक सयोजक बेहटा कृपा शंकर चौधरी के कहा कि बगैर लेट लतीफ किये अब सरकार को पुरानी पेंशन पर जल्द से जल्द निर्णय ले लेना चाहिये वर्ना पुरानी पेंशन का मुद्दा आंदोलन से जन आंदोलन बनता जा रहा है ब्लॉक महामंत्री अटेवा बेहटा नीरज तिवारी ने कहा कि हम सबको विजय कुमार बन्धु के साथ मिलकर अटेवा के आंदोलन को और तेजी के साथ लगना और जुड़ना है अटेवा एक ऐसा मात्र संगठन है जो पुरानी पेंशन की बहाली के लिये पूरे वर्ष संघर्ष करता रहता है सभी लोग अटेवा के साथ आये अटेवा से जुड़े अटेवा के आवाहन पर अटेवा के आंदलनो में पूरी निष्ठा के साथ प्रतिभाग करें बन्धु जी के नेतृत्व में 110 प्रतिशत हूब हू पुरानी पेंशन बहाल होगी ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा आंदोलन को बढ़ाना है और अटेवा को मजबूत कर कर बन्धु जी के नेतृत्व में यदि पुरानी पेंशन की बहाली चाहते है तो आप सभी लोग अधिक से अधिक अटेवा से जुड़े और अटेवा के सदस्य बनें अटेवा की सदस्यता ले जितनी अधिक संख्या होगी आंदोलन उतना मजबूत होगा और पुरानी पेंशन की विजय उतनी ही आसान होगी।