*मा० अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी तथा सीडीओ ने नवनियुक्त अवर अभियंता को दिया नियुक्ति पत्र*
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर (इंडिपेंडेंट सिटिजन)
दिनांक 04 अगस्त 2024 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज विकास भवन सभागार गौरीगंज में माननीय जिला अध्यक्ष पंचायत अमेठी श्री राजेश अग्रहरि की अध्यक्षता में वा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी श्री सूरज पटेल के साथ जनपद के निवासी श्री विक्रांत तिवारी, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया मौके पर श्री हरि ओम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड अमेठी उपस्थित रहे। माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी तथा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा नवनियुक्ति अवर अभियंता श्री विक्रांत तिवारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं तथा बधाई भी दी गई।