अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से वन स्टाप सेंटर तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन अमेठी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर, केस रजिस्टर, फॉलो रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा केस प्राप्त होने के उपरांत की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वन स्टाप सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव, साफ सफाई सहित पीड़ित महिलाओं के रहने, खाने पीने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य को वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन