मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के विकासखंड गोला के अंतर्गत अहिरौली पावर हाउस के मंगलपुर की बिजली की समस्या काफी दिनों से बिगड़ी हुई है। और यह जर्जर तार व विकलांग पोल किसी दिन बड़े घटना को अंजाम न दे सके उसके लिए युवा समाजसेवी जगदंबा पांडे निवासी मंगलपुर ने तत्काल क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी को अवगत कराकर अधिशासी अभियंता कौड़ीराम को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मंगलपुर गांव की बिजली की समस्या को सुधरवाने के लिए अवगत कराया।
अधिशासी अभियंता कौड़ीराम महोदय जी द्वारा तत्काल अहिरौली पावर हाउस के जे ई को फोन कर एस्टीमेट मांगा और जल्द से जल्द जर्जर तार व विकलांग पॉल का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा ऐसा आश्वासन दिया।
जगदंबा पांडे जी जो कि यह निरंतर क्षेत्र के छोटे बड़े समस्याओं को लेकर उनके समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं। लगभग 10 सालों से यह जर्जर तार व विकलांग पॉल को सुधरवाने के लिए पूरा प्रयास युवा समाजसेवी जगदंबा पांडे जी द्वारा किया जा रहा है।