नगर पंचायत चौक में जनपद स्तरीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन कल 11:00 बजे से दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में आयोजित किया जाना है। नोडल शिक्षक डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्ग में आयोजित होगी। प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने जनपद के विद्यालयों को प्रतिभाग करने के लिए दिशा निर्देशित किया है।
अविनाश कुमार