लखनऊ में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात की है। पीड़िता की मां रविवार को बख्शी का तालाब थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर पीड़िता का मेडिकोलीगल कराया है। मुख्य आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बालिका का बयान भी दर्ज कराया है। परिजनों ने रेप में तीन लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है।
पीड़िता की मां बीकेटी थाना क्षेत्र में रहकर निजी कार्यालय में काम करती है। अन्य बेटियां अपने पिता के साथ रहती हैं। सभी बेटियां नाबालिग हैं। महिला के साथ रहने वाली बड़ी बेटी के साथ क्षेत्र के ही युवकों ने निजी अस्पताल के पीछे खाली पड़े मकान में शनिवार की रात पहले मारपीट किया फिर सामूहिक दुष्कर्म किया।